NTPC का बिजली उत्पादन 4.67 प्रतिशत बढ़ा

Thursday, Mar 02, 2017 - 10:27 AM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र के एनटीपीसी ग्रुप का बिजली उत्पादन इस वित्त वर्ष की अप्रैल फरवरी अवधि में 4.67 प्रतिशत बढ़कर 251.036 अरब यूनिट रहा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा,‘एनटीपीसी ग्रुप ने इस वित्त वर्ष में फरवरी तक 251.036 अरब यूनिट बिजली का उत्पादन किया। पिछले साल की तुलना में यह 4.67 प्रतिशत की बढ़ौतरी दिखाता है।’

अधिकारी ने कहा कि एनटीपीसी की चार इकाइयों को पीएलएफ के लिहाज से देश की शीर्ष पांच इकाइयों में शामिल किया गया है। एनटीपीसी के तलछेर, सिप्त, कोरबा व सिंगरौली इकाई को पीएलएफ के लिहाज से देश में चार शीर्ष इकाइयों में रखा गया है। 
 

Advertising