NSE ने निवेशकों को चेताया, कहा- केवल रजिस्टर्ड शेयर दलालों से ही सौदे करें

Saturday, Aug 28, 2021 - 03:16 PM (IST)

नई दिल्लीः देश के प्रमुख शेयर बाजार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने शुक्रवार को निवेशकों से कहा कि वे सिर्फ पंजीकृत शेयर दलालों से ही सौदे करें। हाल में अपंजीकृत संस्थाओं द्वारा भोले-भाले निवेशकों को अत्यधिक रिटर्न के झूठे वादे करके फंसाने की घटनाएं सामने आने के बाद यह सलाह दी गई।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने एक बयान में निवेशकों से कहा कि वे किसी भी सुनिश्चित या गारंटी वाले प्रतिफल के समझौते के तहत शेयर दलालों को धन या प्रतिभूति हस्तांतरित न करें। एनएसई ने कहा, ‘‘निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे केवल सेबी में पंजीकृत शेयर दलालों के साथ ही सौदे करें और उक्त इकाई के पंजीकरण विवरण की जांच करें।'' 

शेयर बाजार ने निवेशकों को आगाह किया कि वे सेबी में पंजीकृत शेयर दलालों के अलावा किसी दलाल के सहयोगी सहित किसी भी अन्य व्यक्ति को कारोबार के लिए धन हस्तांतरित न करें।
 

jyoti choudhary

Advertising