मोजर बेयर समेत 9 कंपनियों को हटाएगा NSE, 6 महीने से नहीं कर रही थी कारोबार

Thursday, Oct 03, 2019 - 04:21 PM (IST)

नई दिल्लीः देश के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने मोजर बेयर और लैंको इंफ्राटेक समेत 9 प्रमुख कंपनियों को अपने प्लेटफॉर्म से हटाने का फैसला लिया है। एनएसई की ओर से जारी बयान के अनुसार, यह कंपनियां 17 अक्टूबर से इसके प्लेटफॉर्म पर कारोबार नहीं कर पाएंगी।

इन कंपनियों के नाम शामिल
एनएसई लैंको इंफ्राटेक और मोजर बेयर के अलावा अमर रेमेडीज, सुप्रीम टेक्स मार्ट, सैमटेल कलर, हिंदुस्तान डोर-ओलिवर, सर्वलक्ष्मी पेपर, एलएमएल और हानुंग टॉयज एंड टेक्सटाइल्स को गैर-सूचीबद्ध करेगा।

6 महीने या इससे ज्यादा समय तक सस्पेंड रहने पर हुई कार्रवाई
एनएसई की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जिन कंपनियों को हटाने के फैसला लिया गया है, वह सभी दिवालियापन की प्रक्रिया से गुज रही हैं। आपको बता दें कि एनएसई बीते कुछ माह से ऐसी कंपनियों को लगातार हटा रहा है जो 6 महीने या उससे ज्यादा से सस्पेंड चल रही हैं और कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय की वेबसाइट पर जिनका स्टेट्स दिवालिया प्रक्रिया के तहत या फिर दिवालिया दिखाया जा रहा है। 

Supreet Kaur

Advertising