एनएसई ने NDTV पर लगाया 5.36 लाख रुपये का जुर्माना, जानें वजह

Saturday, Aug 22, 2020 - 05:37 PM (IST)

नई दिल्ली: निजी क्षेत्र की टीवी समाचार प्रसारक कंपनी नयी दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (एनडीटीवी) ने शनिवार को कहा कि उसके बोर्ड में छठे निदेशक की नियुक्ति में देरी के लिए शेयर बाजार एनएनई ने उस पर 5.36 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

बीएसई इसर वजह से कंपनी पर 5.36 लाख रुपये का जुर्माना पहले ही लगा चुका है। एनडीटीवी ने शेयर बाजार को बताया, ‘नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनएसई) ने 21 अगस्त 2020 के पत्र/ ईमेल के जरिए इस मामले में देरी के लिए कंपनी पर जीएसटी सहित 5,36,900 रुपये का जुर्माना लगाने की सूचना दी है।’  इससे पहले कंपनी ने 30 मार्च और 29 जून को सेबी को बताया था कि वह कोविड-19 महामारी के चलते बोर्ड में छठे निदेशक की नियुक्ति के लिए उम्मीदवार का चयन नहीं कर पा रही है।



 

rajesh kumar

Advertising