NS विश्वनाथन ने रिजर्व बैंक के नए डिप्टी गवर्नर का पद संभाला

Monday, Jul 04, 2016 - 05:37 PM (IST)

मुंबई: एन.एस.विश्वनाथन ने आज भारतीय रिजर्व बैंक (आर.बी.आई.) के डिप्टी गवर्नर का पद संभाल लिया जिन्हें बैंकिंग एवं वित्तीय क्षेत्र के नियमन का जिम्मा दिया गया है। विश्वनाथन इससे पहले केंद्रीय बैंक में कार्यकारी निदेशक थे और वह हारून आर खान की जगह लेंगे जो 62 साल की आयु होने पर सेवानिवृत्त हो गए।   

 

आर.बी.आई. ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘भारत सरकार ने 29 जून 2016 को उन्हें (विश्वनाथन को) 3 साल के लिए भारतीय रिजर्व बैंक का डिप्टी गवर्नर बनाया है।’’  डिप्टी गवर्नर के तौर पर वह बैंकिंग नियमनन विभाग (डी.बी.आर.), सहकारी बैंकिंग नियमन विभाग (डी.सी.बी.आर.), गैर-बैंकिंग नियमन विभाग (डी.एन.बी.आर.), जमा बीमा एवं ऋण गारंटी निगम (डी.आई.सी.जी.सी.), वित्तीय स्थिरता इकाई (एफएसयू), जांच विभाग, जोखिम निगरानी विभाग (आर.एम.डी.) और सचिव विभाग का जिम्मा संभालेंगे। विश्वनाथन 1981 में आर.बी.आई. से जुड़े थे। उन्हें बैंकों के नियमन एवं निगरानी, गैर-बैंकिंग वित्त कम्पनियों एवं सहाकरी बैंकों, मुद्रा प्रबंधन, विदेशी मुद्रा विनिमयन और मानव संसाधन प्रबंधन के क्षेत्र में विशेषज्ञता प्राप्त है। वह मारीशस के केन्द्रीय बैंक ‘बैंक ऑफ मारीशस’ में निदेशक (निरीक्षण) के तौर पर 3 साल के लिएये प्रतिनियुक्ति पर थे। वह रिजर्व बैंक के चेन्नई क्षेत्रीय कार्यालय के प्रमुख भी रह चुके हैं।

Advertising