NRI संगठन ने सरकार से पुराने नोट बदलवाने की छूट की अपील की

punjabkesari.in Tuesday, Jan 31, 2017 - 05:23 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रवासी भारतीयों के संगठन ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ पीपल ऑफ इंडियन आेरिजिन (गोपियो) ने एक ऑनलाइन याचिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वह विदेशों में रह रहे भारतीय मूल के लोगों को अपने पास पड़ी (प्रतिबंधित) भारतीय मुद्राओं को भारतीय रिजर्व बैंक में जमा करवाने या बदलवाने की छूट दिलाएं।

गोपियो के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज बख्शी ने कहा, ‘भारत वंशियों के लिए यह एक बड़ा मुद्दा है। यह आसानी से हल हो सकता है। सरकार को एनआरआई और भारतीय मूल के व्यक्ति (पीआईआे) में फर्क करने की जरूरत नहीं है। हम सभी विदेशों में रह रहे भारतीय है। हम भारत की संतति हैं।’ इस समय केवल भारतीय पासपोर्ट रखने वाले प्रवासियों को ही रिजर्व बैंक के पांच चिह्नित कार्यालयों से 25,000 रुपए तक के 1,000 और 500 के प्रतिबंधित नोट बदलवाने या जमा कराने की छूट है। इसके लिए भी कुछ शर्तें हैं। गोपियो का कहना है भारतवंशी रिजर्व बैंक के कार्यालयों के सामने घंटों घंटे खड़े रहते हैं और उन्हें वापस कर दिया जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News