NPS अब करेगी एनआरआई के पैसे को टार्गेट, जानिए कैसे?

Saturday, Feb 18, 2017 - 04:04 PM (IST)

नई दिल्लीः एनपीएस यानि नेशनल पेंशन सिस्टम को मजबूत करने के लिए पेंशन रेगुलेटर पीएफआरडीए अब अनिवासी भारतीयों को टार्गेट कर रहा है। अनिवासी भारतीयों को एनपीएस के बारे में बताने और उनसे निवेश कराने के लिए पेंशन रेगुलेटर रिटायरमेंट एडवाइजर नियुक्त करेगा। रिटायरमेंट एडवाइजर अनिवासी भारतीयों से फोन के जरिए संपर्क करेंगे और एनपीएस में निवेश करने को कहेंगे। इतना ही नहीं विदेशी संस्थाओं को रिटायरमेंट एडवाइजर बनाने पर विचार किया जा रहा है।

नेशनल पेंशन सिस्टम में देश के करीब डेढ़ करोड़ लोगों ने निवेश किया है। अभी महीने में औसतन 150 एनआरआई एनपीएस से जुड़ रहें है। पीएफआरडीए एनपीएस की ग्रोथ 35 फीसदी तक लाना चाहता है और इसके लिए अनिवासी भारतीयों पर नजर है।

नेशनल पेंशन योजना के लांच होने के बाद से केंद्र सरकार इसे ईपीएफओ की तरह आकर्षक बनाने का हर संभव प्रयास कर रही है। लेकिन अभी तक पीएफआरडीए को लेवल प्लेइंग फिल्ड नहीं मिला है और अब पेंशन रेगुलेटर खुद एनपीएस में लोगों की रुचि बढ़ाने के लिए नए-नए मौके तलाश रहा है।
 

Advertising