40 अस्पतालों पर करेगा कार्रवाई NPPA, यह है वजह

Saturday, Aug 26, 2017 - 03:35 PM (IST)

नई दिल्लीः राष्टीय दवा मूल्य नियामक (एन.पी.पी.ए.) ने वेबसाइटों पर घुटना प्रत्यारोपण पर आने वाले खर्च का जिक्र नहीं करने के मामले में 40 अस्पतालों पर कार्रवाई करने की बात कही है। इन अस्पतालों में मेदांत मेडिसिटी और अपोलो स्पेक्ट्रा भी शामिल हैं। एन.पी.पी.ए. ने सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर पर ऐसे 40 अस्पतालों की सूची जारी की। ये अस्पताल दिल्ली सहित देश के विभिन्न शहरों के हैं। नियामक ने अपने ट्वीट में कहा, '40 अस्पतालों ने अपनी वेबसाइटों पर घुटना प्रत्यारोपण पर आने वाले खर्च का ब्योरा नहीं दिया है। ऐसा नहीं करने के इन पर कार्रवाई की जाएगी।'

इन अस्पतालों पर हो सकती है कार्रवाई
हालांकि एन.पी.पी.ए. ने इस बात का जिक्र नहीं किया कि इन अस्पतालों के खिलाफ वह किस तरह की कार्रवाई करेगा। एन.पी.पी.ए. की सूची में जिन अस्पतालों के नाम हैं, उनमें रॉकलैंड हॉस्पिटल (दिल्ली), मूलचंद मेडिसिटी (दिल्ली), एपेक्स मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल (वाराणसी और मुंबई), विजय हॉस्पिटल्स (चेन्नई) और सहारा हॉस्पिटल (लखनऊ) शामिल हैं। इनके आलवा कुछ हॉस्पिटल नोएडा, पटना, भोपाल, अहमदाबाद और कानपुर में हैं। इनके नाम भी सूची में शामिल किए गए हैं। नियामक ने 18 अगस्त को एक ज्ञापन में सभी विनिर्माताओं/ आयातकों और विपणनकर्ताओं एवं अस्पतालों को घुटना प्रत्यारोपण के अधिसूचित मूल्य का अनुपालन करने का निर्देश दिया था। सरकार ने 16 अगस्त को घुटना बदलने की कीमत 54,000 से 1.14 लाख रुपए तय की थी। यह पहले की कीमत से लगभग 70 प्रतिशत कम है।

Advertising