NPA मार्च तक बढ़कर 10.5 प्रतिशत होने का अनुमान: क्रिसिल रेटिंग्स

Thursday, Sep 14, 2017 - 04:43 PM (IST)

मुंबईः रेटिंग एजेंसी क्रिसिल रेटिंग्स ने आज कहा कि बैंकों की गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) मार्च 2018 तक एक प्रतिशत बढ़कर 10.5 प्रतिशत होने का अनुमान है। फर्म ने एक रिर्पोट में कहा है कि बैंकों ने अपनी फंसी आस्तियों में से केवल दो तिहाई को ही एन.पी.ए. के रूप के रूप में चिन्हित किया है जिस कारण इनमें आने वाले समय में बढोतरी होगी।

इसके अनुसार मार्च 2017 के लिए 9.5 प्रतिशत एनपीए के आंकड़े में कुल फंसी आस्तियों का केवल दो तिहाई हिस्सा ही है। एजेंसी के अनुसार उसका अनुमान है कि फंसे ऋण की कुल राशि 11500 अरब डालर या प्रणाली का 14 प्रतिशत हो सकती है। 

Advertising