अब दूसरों को रोजगार दे रहे हैं युवा: PM मोदी

Tuesday, Aug 15, 2017 - 04:49 PM (IST)

नई दिल्लीः देश में रोजगार विहीन आर्थिक वृद्धि की आलोचानाओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि युवाओं को स्वरोजगार के लिए बिना गारंटी के कर्ज देने की महत्वाकांक्षी योजना से युवा आज न केवल अपने पैरों पर खड़े हुए हैं बल्कि दूसरे को नौकरी भी दे रहे हैं। मोदी ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री मुद्रा योजना’ के कारण करोड़ों नौजवान आज अपने पैरों पर खड़े हुए हैं।

उठाए जा रहे हैं कई बड़े कदम
मोदी ने 71वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘युवाओं को बिना गारंटी स्वरोजगार के लिए आठ करोड़ से ज्यादा कर्ज की स्वीकृति दी गई है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘नौजवानों को बिना गारंटी बैंकों से पैसा मिले इसके लिए बहुत बड़ा अभियान चलाया गया है। पिछले तीन साल में देखा है कि ‘प्रधानमंत्री मुद्रा योजना’ के कारण करोड़ों नौजवान अपने पैरों पर खड़े हुए हैं। इतना ही नहीं, एक नौजवान एक या दो तीन और लोगों को भी रोजगार भी दे रहा है।’’ उन्होंने कहा कि मांग और प्रौद्योगिकी के कारण हमारे देश में रोजगार प्रवृत्ति में भी बहुत बड़ा बदलाव आ रहा है। रोजगार से जुड़ी योजनाओं में प्रशिक्षण के तरीके में 21वीं सदी की आवश्यकताओं के अनुसार, मानव संसाधन के विकास के लिए भारत सरकार ने अनेक नई योजनाएं शुरू की हैं।             

Advertising