अब WhatsApp से भी ट्रांसफर कर सकेंगे पैसे

Tuesday, Jul 11, 2017 - 04:24 PM (IST)

नई दिल्लीः अब आप वॉट्सएप का इस्तेमाल सिर्फ चैट करने के लिए ही नहीं ब्लकि पैसे ट्रांसफर करने के लिए भी करेंगे। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एन.पी.सी.आई.) ने वॉट्सएप को मनी ट्रांसफर सर्विस के लिए मंजूरी दे दी है। वॉट्सएप प्लेटफॉर्म पर यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (यू.पी.आई.) के ज़रिए अब कंज्यूमर पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक ये पहला मोबाइल ऐप होगा जो डिजिटेल पेमेंट के लिए मल्टी-बैंक पार्टनरशिप पर काम करेगा।

2016 में हुई थी UPI की शुरुआत
वॉट्सएप ने जून में अपनी इंस्टेंट पेमेंट सर्विस शुरू करने के सिलसिले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया जैसे वित्तीय संस्था से विचार-विमर्श किया था। बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने यू.पी.आई. सर्विस की शुरुआत 2016 में की थी, जिससे यूज़र्स मोबाइल प्लेटफॉर्म के ज़रिए दो बैकों के बीच इंस्टेंट फंड ट्रांसफर कर सकें। 

Advertising