अब इस नई सुविधा से अपने पैन को आधार कार्ड से करें लिंक

Saturday, Jul 01, 2017 - 06:22 PM (IST)

नई दिल्ली: आयकर विभाग ने पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोडऩे की वर्तमान ऑनलाइन और एस.एम.एस. सुविधाओं के अलावा एेसा करने के लिए करदाताओं को हाथ से फार्म भरकर जमा करने की सुविधा भी आज शुरू की है। आवेदक में पैन संख्या और आधार सख्या दोनों लिखनी होंगी और ये भी बताना होगा कि आधार को पैन से लिंक करने वाल वाले व्यक्ति ने आधार को किसी अन्य पैन कार्ड के साथ नहीं जोड़ा है।

कर विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि पैन को आधार से जोडऩा 1 जुलाई से जरुरी हो गया है। इसके लिए एस.एम.एस. और ऑनलाइन सुविधा पहले से है। विभाग अब तक 2.62 आधार नंबरों को पैन के डाटाबेस के साथ जोड़ चुका है। फिलहाल 25 करोड़ से अधिक पैन कार्ड आवंटित किए गए हैं जबकि आधार कार्ड संख्या करीब 115 करोड़ लोगों को आवंटित किया जा चुका है।  

Advertising