अब एयरपोर्ट पर सामान चेक-इन कराने पर होगी और जेब ढीली

Wednesday, Jan 16, 2019 - 06:02 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः हवाई यात्रा पर लगने वाले कई सारे चार्जेज में एक और चार्ज जुड़ गया है। दिल्ली एयरपोर्ट पर आपको अपना सामान चेक-इन कराने के लिए भी ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। प्रति यात्री 5 रुपए से 50 रुपए के बीच का ये नया चार्ज इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 1 फरवरी से लागू होगा। एयरपोर्ट घरेलू उड़ान पर 110 से 880 रुपए एयरलाइंस से लेगा। अंतरराष्ट्रीय उड़ान पर 149.33 से 209.55 डॉलर के बीच चार्ज लगेगा। एयरलाइंस ये रकम यात्रियों से वसूलेगी। इस तरह हर पैसेंजर को 5 रुपए से 50 रुपए तक चार्ज देना होगा।

बता दें कि बेस फेयर, फ्यूल सरचार्ज, यूडीएफ, पैसेंजर फी पहले से लागू है। पसंदीदा सीट, एक्स्ट्रा लगेज के लिए अलग चार्ज लगता है। कुछ एयरलाइन्स में वेब चेक-इन पर अतिरिक्त चार्ज लगता है। पसंदीदा सीट के लिए 500-3000 रुपए तक ज्यादा चार्ज लगता है। अब चेक इन के लिए भी अलग से चार्ज देना होगा।
 

jyoti choudhary

Advertising