अब गांवों में भी मिलेगा हाई-स्‍पीड इंटरनेट, BSNL ला रही ये प्लान

punjabkesari.in Wednesday, Aug 30, 2017 - 02:43 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) मार्च 2019 तक देश भर में 1 लाख वाई-फाई स्पॉट स्थापित करने जा रही है। BSNL के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमारी मार्च 2019 तक देश भर में एक लाख वाई-फाई स्पॉट स्थापित करने की योजना है। इसमें से 25,000 वाई-फाई स्पॉट ग्रामीण इलाकों में होंगे  सार्वभौम सेवा दायित्व कोष (USOF) ग्रामीण इलाकों में वाई-फाई हॉटस्पॉट के लिए वित्‍तीय मदद उपलब्ध करवाएगा।

कंपनी 70,000 वाई-फाई हॉटस्पॉट स्थापित करने में लगभग 1800 करोड़ रुपए का निवेश करेगी और USOF 900 करोड़ रुपए का कोष देगा। इसमें 25000 हॉटस्पॉट के तीन साल के लिए परिचालन व रख-रखाव की लागत शामिल है। श्रीवास्तव ने कहा, राजस्व भागीदारी मॉडल में BSNL को पूंजी में निवेश की जरूरत नहीं है। वहां हम केवल बैंडविड्थ उपलब्ध करवाएंगे। श्रीवास्‍तव ने इस अवसर पर कंपनी का GST एप्लीकेशन पेश किया। रिटर्न फाइल करने के साथ GST से जुड़ी अन्य सेवाओं के लिए इस वेब आधारित ऐप का इस्तेमाल स्मार्टफोन, टेबलेट और कंप्यूटर के जरिए भी किया जा सकेगा। कंपनी जल्द ही इसका मोबाइल ऐप भी पेश करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News