कृषि निर्यात: टीएमए योजना के तहत लाभ के लिए अब ऑनलाइन आवेदन की सुविधा

Wednesday, Aug 14, 2019 - 01:14 PM (IST)

नई दिल्लीः वाणिज्य मंत्रालय ने कृषि वस्तुओं के निर्यात को बढ़ावा देने की योजना परिवहन और विपणन सहायता (टीएमए) के तहत लाभ के दावों के लिए ऑनलाइन प्रणाली पेश की है। विदेश व्यापार महानिदेशालय एक सूचना में कहा कि निर्यातक अब योजना के तहत सहायता लेने के लिए ई-कॉम व्यवस्था पर ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं।

सरकार ने मार्च में कृषि उत्पादों के परिवहन एवं विपणन के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने को लेकर यह योजना शुरू की। इस पहल का मकसद इन जिंसों का यूरोप और उत्तरी अमेरिका के कुछ देशों में निर्यात को बढ़ावा देना है। टीएमए योजना के तहत सरकार माल ढुलाई शुल्क के कुछ हिस्से को वापस करती है और कृषि उत्पादों के विपणन के लिए सहायता देती है। इसमें हवाई और समुद्री रास्ते से माल ढुलाई को शामिल किया जाता है। योजना के तहत निर्यात के लिए सहायता इस साल एक मार्च से मार्च 2020 तक दी जाएगी। 
 

jyoti choudhary

Advertising