अब मोदी ने किया ज्वेलर्स पर सर्जिकल स्ट्राइक

Friday, Nov 11, 2016 - 10:28 PM (IST)

नई दिल्ली: उत्पाद शुल्क अधिकारियों ने देश भर मेें 25 शहरों में 600 से अधिक जौहरियों से सोने व जवाहरात की बिक्री का ब्यौरा मांगा है। सरकार ने 500 व 1000 के मौजूदा नोटों के चलन से बाहर होने के बाद सोने के सौदे किए जाने की रिपोर्टों के मद्देनजर यह कदम उठाया है।

वित्त मंत्रालय के अधीन आने वाले केंद्रीय उत्पाद शुल्क आसूचना महानिदेशालय (डी.जी.सी.ई.आई.) ने इन जौहरियों को नोटिस भेजकर 7 नवम्बर के बाद से बीते 4 दिनों में सोने की बिक्री का ब्यौरा मांगा है। सूत्रों ने कहा कि इन जौहरियों से अपने स्टॉक की मात्रा व बिक्री की जानकारी देने को कहा गया है।

उन्होंने कहा कि शुरुआती चरण में दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद, बेंगलूर, हैदराबाद, भोपाल, विजयवाड़ा, नासिक व लखनऊ जैसे प्रमुख शहरों के जौहरी जांच दायरे में हैं। इस तरह की प्रक्रिया बाद में अन्य शहरों में भी अपनाई जा सकती है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले वित्त मंत्रालय ने जौहरियों से कहा था कि वे सोने व जवाहरात की बिक्री करते समय ग्राहक का पैन नंबर लें। 

Advertising