अब चेक पर आधार नंबर लिखना जरुरी कर सकती है सरकार

Tuesday, May 01, 2018 - 11:43 AM (IST)

नई दिल्लीः बैंक खातों को आधार कार्ड से जोड़ने के बाद सरकार चालू खाते के चेक पर आधार नंबर लिखना जरुरी कर सकती है। खबरों के मुताबिक चालू खाते के चेक पर आधार नंबर लिखने का विकल्प दिया गया है। चेक जारी करने वाले की जगह रिसीवर को अपना आधार नंबर दर्ज करके बैंक में जमा कराना होगा। व्यापारी इस नई व्यवस्था से परेशानी में पड़ गए हैं।

व्यपारियों का कहना है कि सरकार जिस तरह से चुपचाप लिए फैसले अनिवार्य कर देती है, ऐसे में यह भी अनिवार्य हो जाए तो हैरानी की बात नहीं। जब खरीदने एवं बेचनेवाली दोनों पार्टियों का खाता नंबर, पैन नंबर आधार लिंक है, तो चेक पर आधार नंबर लेने के पीछे सरकार की क्या मंशा है, इसे साफ करना चाहिए।’ व्यपारियों का कहना है कि सरकार उनका काम कम करने की बजाय बढ़ा रही है। आधार नंबर लेने  से पहले चैंबर्स को और व्यापारियों को तो भरोसे में लेना चाहिए। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं है कि यह सभी बैंक चेक पर अनिवार्य होगा या नहीं।

Supreet Kaur

Advertising