अब हर कैश मैनेजमेंट को मिलेगी 100% विदेशी निवेश की छूट

Saturday, Apr 15, 2017 - 05:03 PM (IST)

नई दिल्ली: बैंकों से ए.टी.एम. तक कैश ले जाने वाली कंपनी हो या फिर कैश मैनेजमेंट से जुड़ी कोई कंपनी, अब इनमें 100 फीसदी तक विदेशी निवेश की छूट मिलेगी। जानकारी के मुताबिक सरकार जल्द ही इसका औपचारिक एलान करने वाली है। अभी एक्ट के तहत कैश और ए.टी.एम. मैनेजमेंट में सिर्फ 49 फीसदी एफ.डी.आई. की छूट का प्रावधान है।

सी.एम.एस., राइटर, सेफगार्ड और सिक्योर वैल्यू जैसी कंपनियां बैंकों से ए.टी.एम. तक कैश ले जाने का कामकाज देखती हैं। ये कंपनियां रोजाना 40,000 करोड़ रुपए का मैनेजमेंट देखती हैं, वहीं इन कंपनियों को 100 फीसदी एफ.डी.आई. के लिए प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी एक्ट की शर्तें पूरी करना जरूरी नहीं होगा। सरकार के इस कदम से कैश काउंटिंग मशीन वाली कंपनियों को भी फायदा होगा। टी.वी.एस. इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटीआई जैसी कंपनियां इस कामकाज से जुड़ी हैं।

Advertising