अब अपनी बाइक से कमाएं पैसे, 24 जुलाई से शुरु होगी यह स्कीम

Tuesday, Jul 18, 2017 - 02:28 PM (IST)

चंडीगढ़ः मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह अगले हफ्ते उबर बाइक टैक्सी स्कीम की शुरुआत करेंगे। योजना की अंतिम रूपरेखा तय करने के लिए उबर के साथ सरकार ने काम शुरू कर दिया है। स्कीम के पहले चरण में कैप्टन 100 बाइक टैक्सियों को हरी झंडी दिखाएंगे।

युवाओं को मिलेगा रोजगार
कंपनी की दक्षिणी एशिया की डायरेक्टर श्वेता राजवर्ष कोहली ने मुख्यमंत्री के साथ मीटिंग करके इस स्कीम को शुरू करने संबंधी अंतिम रूप दिया। उन्होंने कहा कि अगले एक साल में पंजाब में इस स्कीम के तहत 10 हजार युवाओं को रोजगार मुहैया करवाया जाएगा। पांच वर्षोंं में इस स्कीम के अधीन 45,000 नौकरियों के अवसर पैदा होंगे।

मिलेगा परमिट और लाइसेंस
कंपनी की तरफ से पंजाब में 7 सीटों वाली वैन चलाने पर भी विचार किया जा रहा है। इस स्कीम के तहत ट्रांसपोर्ट विभाग की तरफ से मोटर साइकिल मालिकों को दो-पहिया वाहन टैक्सी के तौर पर चलाने के लिए व्यापारिक परमिट और लाइसेंस दिए जाएंगे। कांग्रेस ने चुनाव घोषणा पत्र में वादा किया था कि अपनी गाड़ी अपना रोजगार स्कीम कांग्रेस सरकार आने पर लागू की जाएगी।

 

Advertising