अब ATM से कर सकेंगे वाहन की इंश्योरेंस

Wednesday, Jan 06, 2016 - 12:32 AM (IST)

नई दिल्ली: अब आपको कार, मोटरसाइकिल व अन्य वाहनों को इन्श्योरेंस पर खरीदना ओर आसान हो जाएगा। कई कंपनियां आपको बैंकों के एटीएम से इन्श्योरेंस द्वारा खरीदने का मौका देगीं। जिससे वाहन का इंश्योरेंस कराना होगा। इसके अलावा बीमा नियामक इरडा ई-मोटर इन्श्योरेंस सिस्टम को सभी राज्यों में लागू करने के लिए बातचीत कर रहा है। इसके तहत तेलंगाना देश का पहला राज्य बन गया है, जिसने अपने राज्य में ई-मोटर इन्श्योरेंस सिस्टम को लागू किया है। 
 
वाहन की इंश्योरेंस के लिए भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण नए फीचर के लिए फैसला कर रहा है। इसमें कोई भी व्यक्ति बैंक के एटीएम पर जाकर मोटर इन्श्योरेंस करा सकेगा। इसके लिए इरडा आरबीआई से भी बातचीत करेगा। जैसे अभी कोई व्यक्ति एटीएम से अपने बैंक बैंलेस, फंड ट्रांसफर की सुविधा लेता है। उसी तरह एटीएम में कस्टमर के सामने मोटर इंश्योरेंस का भी विकल्प आएगा। जहां पर वह अपने वाहन की डिटेल डालकर रियलटाइम इंश्योरेंस करा सकेगा। इन्श्योरेंस का प्रीमियम अकाउंट होल्डर के अकाउंट से उसी समय काटा जाएगा।  
Advertising