अब घर बैठे हो जाएंगे आधार से जुड़े सारे काम, UIDAI ने लॉन्च किया नया मोबाइल एप

punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2019 - 02:41 PM (IST)

नई दिल्लीः किसी भी वित्तीय लेनदेन और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड बेहद जरूरी है। आम जनता को ज्यादा से ज्यादा सेवाएं मुहैया कराने के लिए आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने मोबाइल आधार (mAadhaar) का नया एप लॉन्च कर दिया है।
PunjabKesari
मिलेंगी 35 आधार कार्ड सेवाएं
यूआईडीएआई ने ट्वीट में कहा कि जिन लोगों ने आधार का पुराना एप डाउनलोड कर रखा है, वे उसे अन-इंस्टॉल करें और नया एप डाउनलोड कर लें। यह एप एंड्रॉयड के गूगल प्ले के साथ ios के एपस्टोर पर उपलब्ध है। साथ ही यूआईडीएआई ने कहा कि इससे जनता को काफी आसानी होगी क्योंकि इस एप में लोगों को आधार संबंधी 35 सेवाएं मिलेंगी। इन सेवाओं में आधार डाउनलोड करना, उसका स्टेटस चेक करना, आधार रीप्रिंट के लिए ऑर्डर देना और आधार केंद्र मालूम करना आदि शामिल है। एप के जरिए आपको बायोमेट्रिक लॉक व अनलॉक करने का विकल्प भी मिलेगा।
PunjabKesari
इस एप पर मिलेंगी यह सेवाएं

  • मेन सर्विस डैशबोर्डः इसमें आपको रीप्रिंट के लिए ऑर्डर, पता बदलने, ऑफलाइन ई-केवाईसी डाउनलोड करना, क्यूआर कोड स्कैन करना, ई-में बदलना या वेरिफाई करना, आदि सुविधाएं मिलेंगी। 
  • माई आधार सेक्शनः इसमें आपको आधार प्रोफाइन के लिए पर्सनलाइज्ड सेक्शन मिलेगा।

UIDAI ने लॉन्च किया था एप
आधार सेवाएं आसानी से अधिक से अधिक स्मार्टफोन यूजर्स तक पहुंचें, इसी मकसद से UIDAI ने इस ऐप को लॉन्च किया था। ऐप में न सिर्फ ढेर सारी आधार सेवाएं मिलती हैं, बल्कि आधार कार्ड धारक का पर्सनलाइज्ड सेक्शन भी रहता है, जिसमें वह सॉफ्ट कॉपी के रूप में अपनी अहम जानकारी संभालकर रख सकता है। और, यह चीज हर वक्त आधार की फिजिकल कॉपी लेकर घूमने से काफी बेहतर है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Related News