रिजर्व बैंक में निदेशक स्तर के 11 पद रिक्त

punjabkesari.in Sunday, Dec 25, 2016 - 11:34 AM (IST)

नई दिल्लीः नोटंबदी के बाद बैंकिंग प्रणाली में नकदी डालने की प्रक्रिया में जुटे रिजर्व बैंक के शक्तिशाली केंद्रीय बोर्ड में दस गैर आधिकारिक निदेशकों तथा एक डिप्टी गवर्नर का पद रिक्त है। केंद्रीय बैंक ने आखिरी बार बोर्ड स्तर पर नियुक्ति जून में की थी। उस समय एन एस विश्वनाथन को पदोन्नत कर डिप्टी गवर्नर बनाया गया था। इससे पहले मार्च में सरकार ने केंद्रीय बोर्ड में 3 गैर आधिकारिक निदेशकों- नटराजन चंद्रशेखरन, भरत नरोतम दोषी तथा सुधीर मांकड़ को मनोनीत किया था। इसके बावजूद रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड में 10 गैर आधिकारिक निदेशकों के पद रिक्त हैं।   

डिप्टी गवर्नर के खाली पद के संदर्भ में सरकार को 21 अक्तूबर तक 90 आवेदन मिले थे। यह आवेदन भेजने का अंतिम दिन था। उर्जित पटेल को सितंबर में पदोन्नत कर गवर्नर बनाए जाने के बाद यह पद रिक्त है। फिलहाल रिजर्व बैंक में 3 डिप्टी गवर्नर आर गांधी, एस एस मुंदड़ा तथा एन एस विश्वनाथन हैं। रिजर्व बैंक के गवर्नर तथा 4 डिप्टी गवर्नर के अलावा विभिन्न क्षेत्रों से दस गैर आधिकारिक निदेशक होते हैं। इसके अलावा वित्त मंत्रालय से 2 अधिकारी इसमें होते हैं जिनको सरकार मनोनीत करती है।   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News