फीकी रहेगी दिवाली की चमक, गिफ्टस पर पड़ रही नोटबंदी-जीएसटी की मार

Friday, Sep 29, 2017 - 01:14 PM (IST)

नई दिल्लीः अगर आप इस दिवाली अपनी कंपनी या कारोबारी से गिफ्ट की उम्मीद कर रहे हैं तो हो सकता है मायूसी हाथ लगे। जी.एस.टी. और नोटबंदी की मार गिफ्ट पर पड़ रही है। गिफ्ट के सामान की बिक्री 50 फीसदी तक घट गई है। दिवाली आते ही गिफ्ट का बाजार सज जाता है।

कॉरपोरेट, रिश्तेदार, कारोबारी गिफ्ट और मिठाइयां बांटने लग जाते हैं। लेकिन इस दिवाली गिफ्ट के मामले में फीकी रहने वाली है। नोटबंदी और जीएसटी की दोहरी मार की वजह से कंपनियों ने गिफ्ट बांटने में भारी कटौती का मन बना लिया है। दिवाली में आमतौर पर कॉरपोरेट ड्राई फ्रूट्स, चॉकलेट, मिठाई बांटते है। 500 से 1500 रुपये के बीच इनका खर्च आता है। इसके अलावा घर सजाने के सामान, बैग्स की भी काफी मांग होती है। व्यक्तिगत तौर पर भी आपस में लोग खूब गिफ्ट बांटते है जिनकी कीमत 5,000-25,000 रुपए तक होती है। लेकिन जीएसटी के बाद गिफ्ट देना जेब पर भारी पड़ रहा है।

Advertising