रुपया 9 पैसे सुधरकर निचले स्तर से उबरा

punjabkesari.in Friday, Nov 25, 2016 - 10:57 AM (IST)

मुंबईः शुरूआती कारोबार में आज डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे सुधरकर 68.64 स्तर पर आ गया। कल यह अपने 39 महीने के सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ था। इसके पीछे मुख्य वजह बैंकों और निर्यातकों द्वारा डॉलर की ताजा बिकवाली करना है। भारतीय मुद्रा कल दिन के समय डॉलर के मुकाबले गिरकर 68.86 के निम्नतम स्तर पर पहुंच गई थी जो बाद में थोड़े सुधार के साथ 68.73 पर बंद हुई। हालांकि यह भी उसका पिछले 39 महीनों में सबसे निम्न स्तर रहा। सरकार के नोटबंदी के फैसले और अमरीका में ब्याज दरों के बढऩे से लेकर बाजार में बनी चिंताओं के चलते रुपए में गिरावट देखी जा रही है।  

मुद्रा कारोबारियों के अनुसार बैंकों और निर्यातकों के डॉलर की ताजा बिकवाली और कुछ विदेशी मुद्राओं के कमजोर रहने से रुपए को समर्थन मिला है। इसके अलावा घरेलू बाजार के ऊंचे स्तर पर खुलने से भी रुपए में सुधार देखा गया। पिछले 5 कारोबारी दिनों में रुपया 91 पैसे यानी 1.34 प्रतिशत गिर गया था। इसी बीच बंबई शेयर बाजार का सैंसेक्स आज 120.64 अंक यानी 0.46 प्रतिशत सुधरकर 25980.81 अंक के स्तर पर खुला। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News