नोटबंदी का अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक असर होगा: एसोचैम

Saturday, Feb 18, 2017 - 01:50 PM (IST)

नई दिल्ली: सरकार के नोटबंदी के कदम से व्यापक स्तर पर ऑनलाइन भुगतान की स्वीकार्यता बढ़ी है और इसका अर्थव्यवस्था पर दीर्घावधि का सकारात्मक असर होगा। एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है। उद्योग मंडल एसोचैम और ईवाई की रिपोर्ट ‘इंडिया: ट्रांसफॉर्मिंग थ्रू रेडिकल रिफॉर्म’ में कहा गया है कि कामकाज के संचालन में सुधार, कारोबार के अनुकूल परिस्थितियां, सरकारी प्रक्रियाओं में पारदर्शिता और सुधारों के तत्काल क्रियान्वयन के लिए एक त्वरित नीति निर्माण से भारत विदेशी निवेश के लिए एक पसंदीदा गंतव्य बन सकेगा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के मौलिक सुधारों की रफ्तार में भिन्नता हो सकती है, लेकिन इसकी दिशा उंची वृद्धि की आेर है। अर्थव्यवस्था को व्यापार में उल्लेखनीय प्रगति, अग्रसारी नीतिगत कार्रवाई आदि से लाभ मिलेगा। रिपोर्ट कहती है कि सरकार को कारोबार के लिए माहौल को सुगम बनाने, ढांचे को मजबूत करने और प्रशिक्षित श्रमबल की उपलब्धता बढ़ाने को सतत निवेश करना होगा। 

Advertising