चिदंबरम का दावा, नोटबंदी के कारण रघुराम राजन ने छोड़ा RBI

Saturday, Feb 11, 2017 - 03:20 PM (IST)

नई दिल्लीः पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने दावा किया है कि रिजर्व बैंक के किसी व्यक्ति ने केंद्र सरकार को नोटबंदी के विरोध में एक 5 पेज का पत्र ठीक उसी दिन भेजा था जिस दिन रघुराम राजन ने केंद्रीय बैंक के गवर्नर का पद छोड़ा था। इसके साथ ही, चिदंबरम ने केंद्र सरकार से कहा है कि उस पत्र को सार्वजनिक किया जाए। चिंदबरम ने अपनी किताब 'फीयरलेस इन ऑपोजिशन, पावर ऐंड अकाउंटबिलिटी' के लांच के अवसर पर यह बात कही।

उन्होंने कहा, 'अगर सरकार पारदर्शी है तो उस पत्र को सार्वजनिक करे। यह पत्र सरकार को आर.बी.आई. की तरफ से लिखा गया था। इसमें नोटबंदी किए जाने का विरोध किया गया था।' चिदंबरम ने यह भी दावा किया कि सरकार के नोटबंदी के फैसले के कारण ही राजन ने रिजर्व बैंक के गवर्नर का पद छोड़ दिया।

चिदबंरम ने कहा, 'सरकार ने राजन के लिए गवर्नर बने रहना बेहद मुश्किल कर दिया था और इसी कारण ऐसा लगता है कि उन्होंने गवर्नर पद छोड़ने का फैसला लिया। सरकार नोटबंदी करना चाहती थी और रघुराम राजन इसका विरोध कर रहे थे।'

Advertising