पुराने नोट जमा कराने पर सरकार का बड़ा ऐलान

Monday, Dec 19, 2016 - 01:09 PM (IST)

नई दिल्लीः नोटबंदी की घोषणा के बाद मोदी सरकार ने सोमवार को एक बार फिर बड़ा ऐलान किया है। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, 30 दिसंबर 2016 तक एक खाते में 5,000 रुपए से ज्यादा के पुराने नोट सिर्फ एक बार जमा कर पाएंगे। यहां ध्यान दें कि इससे कम की रकम को जमा करने पर यह शर्त लागू नहीं होगी।

बैंक खातों के जरिए कालेधन को सफेद करने के सिलसिले पर रोक लगाने के लिए सरकार ने यह नया फैसला लिया है। वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'बड़े नोट बैंक खातों में बार-बार नहीं जमा कराए जा सकते हैं। लोग अब 5,000 रुपए तक जमा करा सकते हैं जिस पर कोई प्रतिबंध नहीं है।'

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के नाम से कालाधन घोषणा की नई स्कीम के तहत पैसे जमा कराने की कोई सीमा नहीं होगी। ये सब बातें 17 दिसंबर को वित्त मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में कही गई हैं। इधर, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आर.बी.आई.) भी 5,000 रुपए से ज्यादा के जमा पर लगी पाबंदी को लेकर आज शाम तक नई गाइडलाइंस जारी करेगा।

Advertising