गैस उपभोक्ताओं पर फिर महंगाई की मार, महंगा हुआ LPG सिलैंडर

Wednesday, Mar 01, 2017 - 02:13 PM (IST)

नई दिल्लीः होली से पहले घरेलू गैस सिलैंडर की आपूर्ति करने वाली कंपनियों ने उपभोक्ताओं को झटका दिया है। होली से पहले ही घरेलू गैस महंगी कर दी है।

आज से बिना सबसिडी वाले एलपीजी सिलैंडर की कीमत 86 रुपए बढ़ गई है, हालांकि सबसिडी वाले सिलैंडर पर इस बढ़ौतरी का कोई असर नहीं होगा। यह अलग बात है कि अब सबसिडी वाला सिलैंडर लेने पर भी पहले से 86 रुपए ज्यादा देने होंगे जो उनके बैंक अकाऊंट में लौटा दिए जाएंगे।

इसी ऐसे समझा जा सकता है कि दिल्ली में प्रत्येक एलपीजी सिलैंडर के लिए अब 737 रुपए देने पड़ेंगे लेकिन जो सरकार से सबसिडी ले रहे हैं, उनके अकाऊंट में अब 303 रुपए वापस आएंगे। इस तरह, सबसिडी वाले सिलैंडर की कुल कीमत 434 रुपए ही पड़ेगी जबकि गैर-सबसिडी वाले के अकाएंट में पैसे वापस नहीं आने की वजह से उन्हें हर सिलैंडर 737 रुपए का ही पड़ेगा।

सरकार ने कहा है कि गैर-सबसिडी वाले सिलैंडर में बढ़ौतरी का फैसला इसके एलपीजी प्रॉडक्ट की अंतर्राष्ट्रीय कीमतों में बढ़ौतरी के मद्देनजर नजर लिया गया है।
 

Advertising