पेंशन में नो परेशानी 8 नहीं अब 1 पेज का भरना होगा फॉर्म

punjabkesari.in Wednesday, Feb 17, 2016 - 01:29 AM (IST)

चेन्नेइ: रिटायरमेंट के बाद पेंशन पाने के लिए अब लंबा-चौड़ा फॉर्म भरकर परेशान नहीं होना पड़ेगा। अब सिर्फ  एक पेज के फॉर्म से आपका काम हो जाएगा। सरकार ने एक पेज के इस फॉर्म को जारी किया।

 
फिलहाल पेंशन के लिए 8 पेज का फॉर्म भरना होता है। श्रम और रोजगार मंत्रालय की तरफ  से जारी एक बयान में कहा गया कि एक पेज का पेंशन पेमेंट ऑर्डर (पी.पी.ओ.) फॉर्म पेंशन की प्रक्रियाओं और कार्यप्रणालियों में सुधार लाने में आगे बढ़ाया गया एक कदम है। 
 
इस फॉर्म को केंद्र्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने जारी  करते हुए कहा,‘‘इससे लोगों का वक्त बचेगा और ई.पी.एफ .ओ. कर्मचारियों को भी सुविधा होगी।’’ मंत्रालय की तरफ  से कहा गया कि अब अगला कदम यूनिवर्सल अकाऊंट नंबर बेस्ड एक साधारण पेंशन बेनिफिट फॉर्म की दिशा में उठाया जाएगा।
 
इसके शुरू हो जाने के बाद ई.पी.एफ .ओ. एंप्लॉयर द्वारा प्रमाणित किए जाने के बगैर किसी सदस्य को सीधे पेंशन क्लेम की सुविधा दे सकेगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News