नमक की कमी नहीं, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

Saturday, Nov 12, 2016 - 05:44 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार ने नमक की किल्लत के संबंध में फैली अफवाहों पर लोगों से ध्यान न देने की आज अपील करते हुए आश्वस्त किया कि देश में कहीं भी नमक की कोई कमी नहीं है और अगर कोई व्यक्ति इस तरह की अफवाह फैलाता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वाणिन्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत औद्योगिक नीति एवं संवद्र्धन आयोग (डी.आई.पी.पी.) ने इस संबंध में कई ट्वीट किए। डी.आई.पी.पी. ने कहा है कि पूर्वोत्तर राज्यों, बिहार, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश तथा सभी दक्षिणी राज्यों में पर्याप्त मात्रा में नमक का भंडार है और वहां के बाजारों में भी इसकी कोई कमी नहीं है।

विभाग ने लोगों से कहा है कि अगर बाजार में कहीं भी ऊंची कीमत पर नमक बेचा रहा है तो तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करें। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि नमक आयुक्त एवं संयुक्त सचिव श्री राघवेंद्र पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं।  

Advertising