एक भी बिजलीघर में कोयले की कमी नहीं

Saturday, Feb 06, 2016 - 10:52 PM (IST)

इंदौर : नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली राजग सरकार द्वारा देश के कोयला क्षेत्र के परिदृश्य को पूरी तरह बदल देने का दावा करते हुए केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि फिलहाल एक भी ताप बिजलीघर कोयले की कमी से नहीं जूझ रहा है। 

 
गोयल ने कहा, ‘पूर्व की यू.पी.ए. सरकार के कार्यकाल में एक दौर ऐसा भी था, जब देश के 2 तिहाई ताप बिजलीघरों कोयले की कमी के चलते कुछ दिनों के लिए बंद रखना पड़ा था।’’ इस समय देश के बिजलीघरों के पास फिलहाल कोयले का 25 दिन का स्टॉक है, जबकि खदानों के निकासों में इतना कोयला जमा है जिससे बिजलीघरों को 40 दिन तक चलाया जा सकता है।  
Advertising