अब ई-टिकट बुकिंग पर नहीं लगेगा सर्विस टैक्स

Wednesday, Nov 23, 2016 - 11:12 AM (IST)

नई दिल्ली: नोटबंदी के बीच सरकार ने आई.आर.सी.टी.सी. वेबसाइट के जरिए लोगों को बड़ी राहत देते हुए ट्रेन टिकट की आनलाइन बुकिंग कल से सस्ती करने कै एेलान किया है।  सरकार ने यह कदम कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए उठाया है।  यह छूट दिसंबर तक रहेगी।

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अब 23 नवंबर से 31 दिसंबर तक आई.आर.सी.टी.सी. की वेबसाइट के जरिए टिकट बुकिंग पर सर्विस चार्ज नहीं लगेगा।

‘स्लीपर क्लास’ की बुकिंग पर 20 रुपए तथा ‘एसी क्लास’ की बुकिंग पर 40 रुपए सर्विस टैक्स चार्ज किया जाता है। आनलाइन बुकिंग के जरिए नकद रहित लेन-देन को प्रोत्साहित करने के इरादे से सेवा कर से छूट दी गई है।

Advertising