2000 रुपए के नोट बंद करने का अभी कोई विचार नहींः जेतली

Saturday, Mar 18, 2017 - 01:18 PM (IST)

नई दिल्लीः 2000 के नए  नोटों पर रोक लगने की बात पिछले कई दिनों से चल रही है। इस अफवाह पर वित्त मंत्री अरुण जेतली ने चुप्पी तोड़ दी है। लोकसभा में 2000 रूपए के नोट को लेकर अरुण जेतली ने कहा है कि ये नोट बंद नहीं होगा। उन्होंने कहा कि 2000 रुपए के नोट को वापस लेने का प्रस्‍ताव नहीं है। जेतली ने कहा है कि 500-1000 रुपए के बंद हुए नोट 12.44 लाख करोड़ रुपए के नोट आरबीआई के पास वापस आ चुके हैं। 3 मार्च, 2017 को देश में इस समय 12 लाख करोड़ रुपए की करेंसी बाजार में है जबकि 27 जनवरी, 2017 तक 9.921 लाख करोड़ रुपए की करेंसी बाजार में थी।

जेतली ने कहा कि नोटबंदी का एेलान कालेधन पर रोक लगाने व आतंकवाद पर विराम के लिए किया था तो अभी 2000 के नए नोटों को लेकर सरकार ने इस तरह की कोई योजना नहीं बनाई है। 8 नवंबर 2016 को पीएम मोदी ने नोटबंदी की घोषणा की थी जिसके बाद देशभर में 500 व 1000 के नोट बंद कर दिए गए थे।

वित्तमंत्री ने कहा कि 3 मार्च 2017 तक 12 लाख करोड़ रुपए चलन में थे, जबकि 27 मार्च तक यह रकम 9.921 करोड़ रुपए थी। उन्होंने कहा कि नोटबंदी का उद्देश्य देश में नई अर्थव्यवस्था का सृजन करना था, जहां देश की सकल घरेलू अर्थव्यवस्था बड़ी, साफ और वास्तविक होगी।

Advertising