नहीं आएगा 1000 का नोट, 500 की सप्लाई बढ़ाएगी सरकार

Wednesday, Feb 22, 2017 - 12:49 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार ने आज स्पष्ट किया कि 1000 रुपए का नोट लाने की उसकी कोई योजना नहीं है। आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने यह साफ कर दिया है कि एक हजार रुपए का नोट लाने की कोई योजना नहीं, इस समय निम्न मूल्यवर्ग के नोटों के उत्पादन और आपूर्ति पर ध्यान दिया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि भारतीय रिजर्व बैंक और केंद्र सरकार ने एक हजार रुपए का नया नोट मार्कीट में लाने की तैयारी शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक हजार रुपए के नए नोटों की छपाई भी शुरू हुई थी।

हालांकि वित्त मामलों के सचिव शशिकांत दास ने इस तरह की चर्चाओं को अफवाह करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस समय पूरा फोकस 500 और उससे छोटे नोटों के प्रॉडक्शन और उनकी सप्लाई पर है। इसके अलावा नोटबंदी के इतने दिनों बाद भी एटीएम में कैश की किल्लत को लेकर उन्होंने कहा कि इस समस्या को समाप्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं। लोगों को आग्रह किया गया है कि वह जरूरत से ज्यादा धन नहीं निकालें। गौरतलब है कि 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की घोषणा के तहत 500 और 1000 रुपए के नोटों को अमान्य करार दिया था। 
 

Advertising