''उड़ान'' भरने के लिए आधार कार्ड की जरुरत नहीं

punjabkesari.in Friday, Jul 28, 2017 - 06:39 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि हवाई यात्रा का टिकट खरीदने के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य बनाने की कोई योजना नहीं है। गृह मामलों की संसद की स्थायी समिति को गृह मंत्रालय द्वारा यह जानकारी दी गई। नवनियुक्त गृह सचिव राजीव गौबा ने गुरवार को कांग्रेस सदस्य पी चिदंबरम की अध्यक्षता वाली समिति के सदस्यों को बताया कि हवाई टिकट की बुकिंग को आधार कार्ड से जोडऩे के बारे में सरकार द्वारा कोई फैसला नहीं किया गया है।
PunjabKesari
बैठक में मौजूद एक संसद सदस्य ने बताया कि सदस्यों द्वारा आधार से जुड़े आंकड़ों के सुरक्षित होने के सवाल पर गोबा ने समिति को आधार से जुड़े आंकड़े गलत हाथों में नहीं जाने का भरोसा दिलाया।उन्होंने कहा कि आधार संबंधी समस्त आंकड़े पूरी तरह से सुरक्षित हैं क्योंकि इनका संरक्षण करने वाला मुख्य सर्वर पूरी तरह से चाकचौबंद प्रणाली से लैस है। समिति के सदस्यों ने गोबा से पूछा कि सरकार आधार नंबर को बैंक और मोबाइल फोन कनेक्शन से भी क्यों जोड़ रही है। इस पर गोबा ने कहा कि यह सरकार के उच्च पदस्थ राजनीतिज्ञों का फैसला है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News