नोटबंदी का अधिक असर वेतन वृद्धि पर नहीं: अध्ययन

Sunday, Aug 06, 2017 - 04:59 PM (IST)

नई दिल्ली: एक सर्वेक्षण के अनुसार नोटबंदी का असर इस साल की वेतन वृद्धि पर नहीं पड़ा और कंपनियों ने अपनी मूल्यांकन प्रक्रिया के दौरान कर्मचारियों को बनाए रखने के लिए उनके वेतन में 20 प्रतिशत तक वृद्धि की। अंतल इंटरनैशनल नैटवर्क इंडिया ने अपने एक सर्वेक्षण में यह निष्कर्ष निकाला है। उल्लेखनीय है कि नवम्बर, 2016 में नोटबंदी की घोषणा के बाद से इसका नकारात्मक असर नियुक्तियों व रोजगार बाजार पर पडऩे की आशंका जताई जा रही थी। 

सर्वेक्षण के अनुसार 2017 के आरंभ में रोजगार बाजार की शुरूआत काफी कमजोर रही, हालांकि बाद में इसने क्रमिक ढंग से जोर पकड़ लिया। सर्वेक्षण के अनुसार 85 प्रतिशत प्रतिभागियों ने कहा है कि तमाम अटकलों के बावजूद नोटबंदी का असर इस साल की वेतन वृद्धि पर नहीं पड़ा। इसके अनुसार लॉजिस्टिक्स व अभियांत्रिकी क्षेत्रों में वित्त पेशेवरों को सबसे अधिक 20 प्रतिशत तक की वृद्धि की पेशकश की गई। 

Advertising