अब पासवर्ड याद रखना नहीं होगा जरूरी, फेस दिखाकर कर सकेंगे पेमेंट

Tuesday, Aug 06, 2019 - 06:09 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः हर पेमेंट के साथ आपको पासवर्ड एंटर करने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि अब आप बिना पासवर्ड एंटर किए पेमेंट कर पाएंगे। इसके लिए आपको सिर्फ फेस दिखाने की जरूरत होगी यानी फेस स्कैनिंग (Face Scanning) के जरिए आप पेमेंट कर पाएंगे। दरअसल, मास्टरकार्ड ने ऑनलाइन शॉपिंग एक्सपीरियंस को आसान बनाने के लिए आइडेंटिटी चेक एक्सप्रेस लॉन्च किया है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन शॉपिंग पेमेंट चेहरा या अंगूठा दिखाकर कर सकते हैं।

मास्टकार्ड आइडेंटिटी चेक एक्सप्रेस में डिवाइस इंटेलिजेंस और बिहेवियरल बायोमैट्रिक्स शामिल हैं, जो मोबाइल पेमेंट का अनुभव देने के लिए लेटेस्ट EMV 3-D सिक्योर और FIDO ऑथेंटिकेशन स्टैंडर्ड्स के साथ आता है। आइडेंटिटी चेक एक्सप्रेस का इस्तेमाल करने लिए ग्राहक को अपने बैंक से संपर्क करना होगा। इस प्रोग्राम के लिए ग्राहक को रजिस्टर करना होगा। इसके बाद आइडेंटिटी चेक के लिए एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना पड़ेगा। फिर आप जब ऑलनाइन शॉपिंग साइट पर शॉपिंग करेंगे तो आपको पेमेंट के लिए अपना चेहरा या उंगली दिखाना होगा यानी बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन करना होगा।

पेटीएम (Paytm) के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट दीपक एबट ने कहा, 'हम बहुत खुश हैं कि मास्टरकार्ड भारत में अपने व्यापक कार्ड नेटवर्क का लाभ उठाते हुए एक सरल, आसान मोबाइल पेमेंट सिस्टम का निर्माण कर रहा है। यह निसंदेह डिजिटल इंडिया मिशन को गति देगा और कई और लोगों को पेटीएम का उपयोग करके लेनदेन करने के लिए प्रोस्ताहित करेगा। मास्टरकार्ड के साथ हमारी साझेदारी से देश के हर कोने में भारतीयों को निर्बाध डिजिटल पेमेंट सर्विसेज का लाभ मिलेगा।'

मास्टरकार्ड भारत की डिजिटल इकोनॉमी को बल देने और सुरक्षा में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है। मई 2019, में मास्टरकार्ड ने 2014 से 2019 के बीच 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर के अपने निवेश के अलावा भी भारत में अगले पांच वर्षों में 1 बिलियन डॉलर के निवेश की घोषणा की है।इस निवेश का एक महत्वपूर्ण हिस्सा भारत में और भारत के लिए एक पूर्ण-स्वदेशी घरेलू लेनदेन प्रोसेसिंग सेंटर स्थापित करने में मदद करेगा, शेष राशि को ग्लोबल टीम्स के सहयोग से सर्विसेज हब बनाने की दिशा में निवेश किया जाएगा, जो साइबर स्पेस में अन्य सेवाओं जैसे प्रमाणीकरण, टोकेनाइजेशन, साइबर और खुफिया समाधान और डेटा एनालिटिक्स को विकसित करने और वितरित करने पर केंद्रित होगा।
 

jyoti choudhary

Advertising