आप भी करना चाहते हैं नौकरी तो जरूर पढ़ें यह खबर

punjabkesari.in Wednesday, Jun 14, 2017 - 11:10 AM (IST)

नई दिल्लीः अब प्राइवेट सेक्टर में जॉब करना आसान नहीं होगा। 1 जुलाई से निजी क्षेत्र या पी.एस.यू. में नौकरी चाहिए तो आधार नंबर जरूरी होगा। दरअसल सरकार का निर्देश है कि पी.एफ. खाता खोलने के लिए आधार नंबर जरूरी होगा। ऐसे में उन लोगों को दिक्कत होगी जिनके पास आधार नहीं है और पहली बार नौकरी करने जा रहे हैं।
PunjabKesari
EPFO ने बदले नियम
ई.पी.एफ.ओ. के नए नियमों के मुताबिक एक जुलाई से बिन आधार कार्ड पी.एफ. खाता नहीं खुल पाएगा। श्रम कानूनों के मुताबिक निजी क्षेत्र में स्थाई नौकरी पाने वाले हर कर्मचारी का पी.एफ. खाता खोलना अनिवार्य है। 1 जुलाई से लागू होने वाले नए नियम उत्तर पूर्व के राज्यों के लिए में 1 अक्तूबर से लागू होंगे। अगर आपके पास भी आधार कार्ड नहीं है तो इसे जल्द ही बनवा लें। आधार कार्ड को इनकम टैक्स रिटर्न, मोबाइल सिम और अन्य सेवाओं के लिए भी जरुरी कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News