नियम हटाने के लिए लॉबिंग को कोई गैरकानूनी भुगतान नहीं किया: एयर एशिया

Wednesday, Jun 20, 2018 - 05:28 AM (IST)

नई दिल्ली: मलेशियाई विमानन कंपनी समूह एयर एशिया ने कहा कि उसने 5-20 नियम हटाने के लिए लॉबिंग को किसी तरह का ‘गैर-कानूनी भुगतान’ नहीं किया था। साथ ही कंपनी ने स्पष्ट किया है कि टाटा के साथ अपने भारतीय संयुक्त उद्यम के लिए सभी आवश्यक मंजूरी सामान्य मार्गों से हासिल की गई थी। 

समूह का यह ताजा बयान ऐसे समय आया है जब सी.बी.आई. एयर एशिया और उसके समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी टोनी फर्नांडीज और अन्य अधिकारियों की जांच कर रही है। एयर एशिया पर आरोप है कि उसने अंतर्राष्ट्रीय लाइसैंस हासिल करने को सरकारी नीतियों के साथ भ्रष्टाचार के जरिए गड़बड़ी करने की कोशिश की थी। 

एयर एशिया समूह बेरहाद (ए.ए.जी.बी.) ने एक विस्तृत बयान में कहा कि उसने भारत में बजट एयरलाइन बनाने के लिए टाटा संस के साथ संयुक्त उद्यम करार मुख्य रूप से देश में टाटा संस लि. की प्रतिष्ठा और ईमानदारी को देखते हुए किया था।

Punjab Kesari

Advertising