पैट्रोल, डीजल पर करों में फिलहाल कोई कटौती नहीं: सरकार

Thursday, Aug 31, 2017 - 10:20 AM (IST)

नई दिल्ली: पैट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमतों में तेजी के मद्देनजर पैट्रोल व डीजल पर करों में किसी तरह की कटौती की संभावना को खारिज कर दिया। प्रधान ने कहा कि नई व्यवस्था में पैट्रोल व डीजल के दामों में बदलाव पारदर्शी आधार पर किया जा रहा है और शहरों के अनुसार कीमतें एस.एम.एस. पर उपलब्ध हैं।

उन्होंने कहा कि कीमतों में दैनिक आधार पर बदलाव बाजार को सटीक ढंग से परिलक्षित करता है। क्या सरकार पैट्रोल व डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती पर विचार कर रही है, यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘अभी नहीं। जब ऐसी परिस्थिति होगी तो हम देखेंगे।’’ प्रधान ने कहा कि उनका मंत्रालय पैट्रोल व डीजल को माल व सेवाकर (जी.एस.टी.) प्रणाली के दायरे में लाए जाने के पक्ष में है। पैट्रोल, डीजल, कच्चे तेल, विमानन ईंधन व प्राकृतिक गैस को जी.एस.टी. से अलग रखा गया है।
 

Advertising