जनवरी से बिना सीटीएस वाले चेक का नहीं होगा समाशोधन: पीएनबी

Thursday, Sep 06, 2018 - 09:34 PM (IST)

नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने अपने ग्राहकों से बिना सीटीएस वाले चेक वापस कर उसकी जगह नया चेक लेने को कहा है। बैंक जनवरी से बिना सीएसटी वाला चेक स्वीकार नहीं करेगा। 

सीटीएस यानी ‘चैक ट्रंकेशन सिस्टम’ में चेक को भुनाने का काम जल्दी होता है। इस व्यवस्था में चेक के समाशोधन के लिए एक बैंक से दूसरे बैंक में ले जाने की जरूरत नहीं होती। इसके समाशोधन के लिए केवल इलेक्ट्रानिक प्रति पेश की जाती है। पीएनबी ने एक अधिसूचना में कहा कि बिना सीटीएस सुविधा वाला चेक एक जनवरी 2019 से समाशोधन के लिये स्वीकार्य नहीं किया जाएगा। 

बैंक ने ग्राहकों से बिना सीटीएस सुविधा वाला चेक की जगह दूसरा चेक लेने को कहा है। इस व्यवस्था में भौतिक रूप से चेक को लाने-ले जाने का खर्चा बचता है और समाशोधन में लगने वाला समय कम होता है। इससे ग्राहकों को बेहतर सेवा मिलती है। आरबीआई ने बैंकों को सीटीएस सुविधा वाला चेक ही जारी करने की सलाह दी है।

Pardeep

Advertising