NMDC बोर्ड ने छत्तीसगढ़ स्टील प्लांट के कारोबार को अलग करने की मंजूरी दी

Saturday, Aug 29, 2020 - 03:56 PM (IST)

हैदराबाद: एनएमडीसी लिमिटेड के निदेशक मंडल ने छत्तीसगढ़ में तैयार हो रहे 30 लाख टन सालाना क्षमता वाले संयंत्र के कारोबार को अलग करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

एनएमडीसी ने शेयर बाजारों को बताया, ‘कंपनी के निदेशक मंडल ने बृहस्पतिवार (27 अगस्त 2020) को आयोजित बैठक में एनएमडीसी लौह एवं इस्पात संयंत्र (एनआईएसपी) नगरनार के कारोबार को अलग करने के प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।’

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हाल ही में केंद्र से बस्तर जिले में तैयार हो रहे इस्पात संयंत्र का निजीकरण नहीं करने का आग्रह किया। एनएमडीसी के अधिकारियों ने पहले कहा था कि संयंत्र अगले साल चालू होने की संभावना है।



 

rajesh kumar

Advertising