निर्मला सीतारमण के बचाव में उतरे नितिन गडकरी, कहा- बयान को गलत समझा गया

Wednesday, Sep 11, 2019 - 06:38 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः ऑटो सेक्टर में मंदी पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है। वित्त मंत्री ने कहा था कि ओला और उबर जैसी कंपनियों के कारण ऑटो सेक्टर में मंदी आ गई है। केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से पत्रकारों ने निर्मला सीतारमण के बयान पर सवाल पूछा तो परिवहन मंत्री ने कहा कि झगड़ा करवाना है क्या? 

निर्मला के बचाव में उतरे नितिन गडकरी
परिवहन मंत्री ने निर्मला सीतारमण की आलोचना करने वालों के लिए कहा, 'मुझे इस बात का दुख है कि वित्त मंत्री ने जो कहा था उसे गलत समझा गया। आप भी मुझसे सवाल पूछ रहे हो उसे किसी कॉन्ट्रोवर्सी के लिए नहीं पूछ रहे, ऐसा मेरा मानना है। मेरी बातों को झगड़ा लगाने या विवाद पैदा करने के लिए प्रयोग न करें। निर्मला का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि उनके बयान के मूल भाव को समझकर उस पर खुली चर्चा होनी चाहिए। पहली बात है कि जो मंदी आई उसके कई कारण हैं।'

गडकरी ने बताए ये कारण
केंद्रीय मंत्री ने निर्मला सीतारमण का बचाव करते हुए कहा कि कोई भी नया बिजनेस आता है तो इसका प्रभाव पुराने साधन पर पड़ता है। जब ई-रिक्शा आया था तो ऑटो रिक्शा पर भी उसके बिजनेस का प्रभाव पड़ा था। उन्होंने कहा, 'पब्लिक ट्रांसपॉर्ट सिस्टम में हम लगातार सुधार कर रहे हैं। नई-नई सुविधाएं आती हैं तो उसका परिणाम भी होता है।'

बता दें कि ऑटो सेक्टर में मंदी पर निर्मला सीतारमण ने कहा था कि सरकार अर्थव्यवस्था को लेकर बहुत गंभीर है। ऑटो सेक्टर में मंदी ओला और ऊबर जैसी ऐप बेस्ड टैक्सी कंपनियों के लोकप्रिय होने के कारण भी हुआ है।
 

jyoti choudhary

Advertising