महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहा है नीति आयोग: कांत

Monday, Aug 10, 2020 - 10:22 AM (IST)

नई दिल्लीः सरकार के थिंक टैंक नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने रविवार को कहा कि महिलाओं में स्वाभाविक नेतृत्व क्षमता है, जो अपने संस्थानों का भरपूर ख्याल रखती हैं और नीति आयोग महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहा है। 

उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि भारत में ऐसे कई बेहतरीन उदाहरण हैं, जहां महिलाओं ने अपने लिए जगह बनाई। उन्होंने कहा कि महिलाएं लोगों को साथ लेकर चलती हैं और उन्हें आगे बढ़ने में मदद करती हैं। उन्होंने कहा कि नीति आयोग अपने महिला उद्यमिता मंच के जरिए महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए अथक प्रयास कर रहा है। 

jyoti choudhary

Advertising