नीति आयोग के सदस्य ने तांबा क्षेत्र के लिए PLI योजना की वकालत की

punjabkesari.in Saturday, Jun 04, 2022 - 06:00 PM (IST)

नई दिल्लीः नीति आयोग के सदस्य वी के सारस्वत ने तांबा क्षेत्र के लिए भी उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना लाने की वकालत करते हुए कहा कि भारत के एक निर्यात केंद्र बनने के लिए प्राथमिक तांबा उत्पादन महत्वपूर्ण है। उद्योग मंडल फिक्की द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, सारस्वत ने कहा कि भारत तांबा अयस्क के उत्पादन में आत्मनिर्भर नहीं है और तांबा उत्पादन के मौजूदा परिदृश्य में देश तांबे के पुनर्चक्रीकरण (रिसाइक्लिंग) रणनीति को नकार नहीं सकता है। 

सारस्वत के हवाले से फिक्की ने एक बयान में कहा, ‘‘भारत के निर्यात केंद्र बनने के लिए प्राथमिक तांबे का उत्पादन महत्वपूर्ण है। हमें मूल्य-वर्धित उत्पादों पर ध्यान देने की जरूरत है और ये उत्पाद तभी बनाए जा सकते हैं जब हमारे पास तांबा क्षेत्र के लिए पीएलआई योजना हो।'' बयान के अनुसार, सारस्वत ने कहा कि भारत को तांबे के पुनर्चक्रण के क्षेत्र में पीछे की श्रृंखलाओं का एकीकरण करने की जरूरत है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News