बजट भाषण में निर्मला ने पढ़ा कश्मीरी शेर, बोलीं- डल झील में खिलता कमल है देश

Saturday, Feb 01, 2020 - 11:32 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में पढ़ा कश्मीरी शेर। उन्होंने भाषण में कहा कि हमारा वतन खिलते हुए शालीमार बाग जैसे, हमारा वतन डल झील में खिलते हुए कमल जैसा, नौजवानों के गर्म खून जैसा, मेरा वतन-तेरा वतन-हमारा वतन-दुनिया का सबसे प्यारा वतन।

केंद्र सरकार का ऋण घटकर अब 48.7 फीसदी पर आ गया है। इस बजट में तीन बिंदुओं पर फोकस किया जा रहा है, इनमें उम्मीदों का भारत, इकोनॉमिक डेवलेपमेंट और केयरिंग समाज को शामिल किया जा रहा है।

jyoti choudhary

Advertising