सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2.2 लाख करोड़ रुपए घटा

Sunday, Feb 28, 2021 - 11:21 AM (IST)

नई दिल्लीः सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 2,19,920.71 करोड़ रुपए की गिरावट आई। सप्ताह के दौरान सेंसेक्स तीन प्रतिशत से अधिक टूट गया। सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार मूल्यांकन में ही बढ़ोतरी हुई। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण 81,506.34 करोड़ रुपए घटकर 10,71,263.77 करोड़ रुपए रह गया।

एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 2,202.12 करोड़ रुपए घटकर 8,45,552.53 करोड़ रुपए पर आ गया। इसी तरह आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 18,098.57 रुपए घटकर 4,13,078.87 करोड़ रुपए रह गई। वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 11,536.32 करोड़ रुपए के नुकसान से 5,00,937.14 करोड़ रुपए पर आ गया। एचडीएफसी का मूल्यांकन 35,389.88 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 4,57,518.73 करोड़ रुपए और इन्फोसिस का 16,613.57 करोड़ रुपए के नुकसान के साथ 5,33,487.07 करोड़ रुपए रह गया। 

बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 15,712.46 करोड़ रुपए घटकर 3,15,653.33 करोड़ रुपए रह गया। कोटक महिंद्रा बैंक की बाजार हैसियत 30,695.43 करोड़ रुपए घटकर 3,53,081.63 करोड़ रुपए रह गई। एसबीआई के बाजार मूल्यांकन में 8,166.02 करोड़ रुपए की गिरावट आई और यह 3,48,138.34 करोड़ रुपए पर आ गया। सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन बढ़ा। 

कंपनी का बाजार पूंजीकरण 2,092.01 करोड़ रुपए बढ़कर 13,21,044.35 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,786 अंक या 3.46 प्रतिशत नीचे आया। सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लि., एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा।
 

jyoti choudhary

Advertising