देश की शीर्ष 10 कंपनियों में से नौ के बाजार पूंजीकरण में 1.60 लाख करोड़ रुपए का नुकसान

punjabkesari.in Sunday, May 12, 2019 - 01:10 PM (IST)

नई दिल्लीः देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में नौ के बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह 1.60 लाख करोड़ रुपए की कमी आई है। इसमें सर्वाधिक नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ। शुक्रवार को समाप्त सप्ताह के दौरान दस कंपनियों में से एकमात्र लाभ में रहले वाली कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) रही जबकि नौ अन्य के बाजार पूंजीकरण (एम कैप) में गिरावट दर्ज की गई। 

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 99,212.9 करोड़ रुपए लुढ़ककर 7,92,680.96 करोड़ रुपए रहा। इसके साथ आरआईएल देश की सर्वाधिक मूल्यवान कंपनी के रूप में टीसीएस से पीछे हो गई। एचडीएफसी बैंक का एमकैप 19,634 करोड़ रुपए घटकर 6,25,874.51 करोड़ रुपए पर आ गया जबकि एचडीएफसी की बाजार हैसियत 13,573.5 करोड़ रुपए घटकर 3,32,435.38 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। 

आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 10,974.8 करोड़ रुपए घटकर 2,48,112.25 करोड़ रुपए तथा आईटीसी का एमकैप 7,232.6 करोड़ रुपए कम होकर 3,64,939.46 करोड़ रुपए रहे। कोटक महिंद्रा बैंक का एमकैप 4,409.41 करोड़ रुपए घटकर 2,66,292.11 करोड़ रुपए तथा इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 3,364.07 करोड़ रुपए कम होकर 3,12,837.34 करोड़ रुपए रहे। एचयूएल की बाजार हैसियत 1,233.88 करोड़ रुपए घटकर 3,65,207.28 करोड़ रुपए तथा भारतीय स्टेट बैंक का एमकैप 981.71 करोड़ रुपए कम होकर 2,74,922.66 करोड़ रुपए पर आ गए। 

दूसरी तरफ टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 1,144.48 करोड़ रुपए बढ़कर 8,01,340.52 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। शीर्ष 10 कंपनियों में टीसीएस पहले स्थान पर रही। उसके बाद क्रमश: आरआईएल, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लि. (एचयूएल), आईटीसी, एचडीएफसी, इन्फोसिस, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक तथा आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा। बाजार में शुक्रवार को लगातार आठवें दिन गिरावट रही। इसका कारण अमेरिका-चीन के बीच व्यापार तनाव तथा कंपनियों के वित्तीय परिणाम उत्साहजन नहीं रहने से निवेशकों का बाजार से दूर रहना है। पिछले सप्ताह सेंसेक्स 1,500.27 अंक टूटा और शुक्रवार को यह 37,462.99 अंक पर बंद हुआ। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News