शीर्ष 9 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 36,468 करोड़ रुपए घटा

Sunday, Mar 25, 2018 - 12:23 PM (IST)

नई दिल्लीः पिछले सप्ताह बाजार पूंजीकरण के लिहाज से सेंसेक्स की शीर्ष 9 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 36,467.94 करोड़ रुपए की कमी आई। इसमें सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एस.बी.आई.) को सर्वाधिक नुकसान उठाना पड़ा। आलोच्य सप्ताह के दौरान एस.बी.आई. का बाजार पूंजीकरण 15,537.70 करोड़ रुपए कम होकर 2,02,507.98 करोड़ रुपए पर आ गया।

आई.टी.सी. का एमकैप 5,306.73 करोड़ रुपए गिरकर 3,12,669.80 करोड़ रुपए और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का एमकैप 4,846 करोड़ रुपए कम होकर 5,65,589.32 करोड़ रुपए रह गया। इनके अलावा एच.डी.एफ.सी. बैंक का बाजार पूंजीकरण 4,642.83 रुपए की गिरावट के साथ 4,77,148.24 करोड़ रुपए और मारुति सुजुकी का बाजार पूंजीकरण 2,381.90 करोड़ रुपए की कमी के साथ 2,60,136.24 करोड़ रुपए रह गया। इसी तरह टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 1,732.43 करोड़ रुपए कम होकर 5,39,149.53 करोड़ रुपए और इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 1,102.98 करोड़ रुपए घटकर 2,54,984.42 करोड़ रुपए रह गया।

एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 724.87 करोड़ रुपए तथा ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण 192.50 करोड़ रुपए घटकर क्रमश: 2,99,168.77 करोड़ रुपए और 2,27,469.09 करोड़ रुपए रह गया। वहीं दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलिवर का बाजार पूंजीकरण 140.69 करोड़ रुपए की तेजी के साथ 2,81,330.79 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

Punjab Kesari

Advertising