सैंसेक्स-निफ्टी 11 माह के उच्चतम स्तर पर

Monday, Jul 11, 2016 - 05:00 PM (IST)

मुंबईः विदेशी बाजारों में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की चौतरफा लिवाली की बदौलत आज सैंसेक्स और निफ्टी 11 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। बी.एस.ई. का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सैंसेक्स करीब 7 सप्ताह की एक दिन की सबसे बड़ी 499.79 अंक अर्थात 1.84 फीसदी की तेजी के साथ 11 महीने के उच्चतम स्तर 27,626.69 अंक और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एन.एस.ई.) का निफ्टी 144.70 अंक यानी 1.74 फीसदी की छलांग लगाकर 8,400 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार पिछले साल 19 अगस्त के बाद के उच्चतम स्तर 8,467.90 अंक पर बंद हुआ। 

 

अमरीका में जून के रोजगार आंकड़े उम्मीद से अधिक मजबूत रहने की बदौलत विदेशी बाजारों में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों ने स्थानीय स्तर पर भी जमकर लिवाली की। इससे सैंसेक्स और निफ्टी दोनों ने उड़ान भरी। अमरीका में जून में रोजगार के 2,87,000 नए अवसर सृजित हुए जो मई के कमजोर आंकड़ों के मुकाबले काफी अधिक है। 

 

ब्रिटेन का एफ.टी.एस.ई. 0.87, जापान का निक्की 3.98, हांगकांग का हैंगसैंग 1.54, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.30 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.27 फीसदी मजबूत रहा। शुरूआती कारोबार में सैंसेक्स 231.33 अंक की तेजी के साथ 27,358.23 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान यही इसका न्यूनतम स्तर भी रहा। चौतरफा लिवाली के बल पर लगातार बढ़ता हुआ आखिरी कारोबारी घंटे में यह 27,647.48 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। 

 

बढ़त को बरकरार रखते हुए अंत में यह पिछले दिवस के 27,126.90 अंक की तुलना में 499.79 अंक उछलकर पिछले साल 19 अगस्त के उच्चतम स्तर 27,626.69 अंक पर रहा। निफ्टी भी 90.15 अंक की मजबूती के साथ 8,413.35 अंक पर खुला लेकिन कुछ देर बाद 8,407.05 अंक के न्यूनतम स्तर पर आ गया। इसके बाद लिवाली शुरू होने से यह लगातार छलांग मारता हुआ अंतिम कारोबारी घंटे में 8,475.25 अंक के उच्चतम स्तर को छूने में कामयाब रहा। अंत में गत दिवस के 8,323.20 अंक के मुकाबले 144.70 अंक चढ़कर 8,467.90 अंक पर बंद हुआ। 

 

बी.एस.ई. का मिडकैप भी 1.49 फीसदी की बढ़ौतरी के साथ 12,057.27 अंक और स्मॉलकैप 0.79 फीसदी बढ़कर 12,071.35 अंक पर रहा। बी.एस.ई. के सभी 20 समूहों में तेजी दर्ज की गई। धातु समूह ने सबसे अधिक 2.46 फीसदी का मुनाफा कमाया। साथ ही पावर, पूंजीगत वस्तुएं, इंडस्ट्रियल्स, बैंकिंग, ऑटो, रियल्टी और वित्त समूह के शेयर भी 2.25 फीसदी तक चढ़े।  

Advertising